20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसेलमेर में कैम्पर-कार भीषण भिडंत, उड़ गए परखच्चे, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

Death in accident : जैसलमेर के सम-कनोई मार्ग पर गुरुवार को कैम्पर और कार में भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसा सम से 7 किलोमीटर दूर हुआ। कार सवार लोग सम से कनोई की तरफ जा रहे थे जबकि कैम्पर कनोई से सम की ओर जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6098297830662845458_x.jpg

Death in accident : जैसलमेर के सम-कनोई मार्ग पर गुरुवार को कैम्पर और कार में भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसा सम से 7 किलोमीटर दूर हुआ। कार सवार लोग सम से कनोई की तरफ जा रहे थे जबकि कैम्पर कनोई से सम की ओर जा रही थी।

हादसे की जानकारी मिलने पर सम थानाधिकारी ऊर्जाराम मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में छत्रैल निवासी शिरदी (40) पत्नी मुकिम खां और फातमा (30) पत्नी हबीब खां की मौत हो गई। कार सवार अनीशा (6) और बोलेरो सवार भगवंती पत्नी तनेरावसिंह घायल हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद छत्रैल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

गाड़ी पलटने से एक की मौत

पोकरण सनावड़ा गांव के पास गुरुवार शाम कैम्पर गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सांकड़ा पुलिस के अनुसार सनावड़ा निवासी प्रेमसिंह (42) स्वरूपसिंह गुरुवार शाम कैम्पर से सांकड़ा से सनावड़ा की तरफ जा रहा था। इस दौरान सनावड़ा से करीब चार किमी पहले गाड़ी पलट गई। इससे प्रेमसिंह की मौत हो गई। सांकड़ा थानाधिकारी आदेशकुमार यादव ने शव को सांकड़ा अस्पताल पहुंचवाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।