
CBSE Single Girl Child Scholarship 2023
CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 (नवीकरण 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 19 सितंबर से 18 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। बोर्ड किसी भी ऑफलाइन आवेदन या दस्तावेज की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं करेगा।
पात्रता मापदंड
सिंगल गर्ल चाइल्ड जो सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ रही हैं और पहले पांच विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढऩे वाली एनआरआई आवेदक भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं, हालांकि, वे प्रति माह 6,000 रुपए से अधिक की ट्यूशन फीस के हकदार नहीं होंगी। स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए, छात्राएं सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 और 12 पढ़ रही हों। कक्षा 10 में छात्रा की मासिक ट्यूशन फीस 1,500 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और कक्षा 11 और 12 में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं होनी चाहिए। बोर्ड एक वर्ष पूरा होने के बाद स्कॉलरशिप की समीक्षा और नवीनीकरण करेगा। यह छात्राओं को कक्षा 11 में 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने और कक्षा 12 में पदोन्नत होने के बाद ही छात्रवृत्ति प्रदान करना जारी रखेगा।
स्कूलों को करना होगा सत्यापन
बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों से उन छात्राओं के आवेदन पत्रों को सत्यापित करने के लिए कहा है जिन्होंने बालिका छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण कराया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापन प्रक्रिया 25 सितंबर, 2023 से 25 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। सीबीएसई ने यह योजना वर्ष 2006 में शुरू की थी।
Published on:
20 Sept 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
