18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुर्जर की थड़ी और 200 फीट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरें

कैमरे लगने से अपराधियों पर लगेगी लगाम

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 23, 2021

गुर्जर की थड़ी और 200 फीट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरें

गुर्जर की थड़ी और 200 फीट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरें

एडिशनल कमिश्नर राहुल (द्वितीय) राहुल प्रकाश ने कहा कि अभय कमांड सेंटर की तरफ से पूरे शहर में 700 कैमरों का जाल बिछा हुआ हैं। लेकिन चौराहे पर उच्च गुणवत्ता के कैमरों की आवश्यकता होती हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश, पूर्व डीजीपी कपिल गर्ग ने अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन में श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से गुर्जर की थड़ी और 200 फीट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का वर्चुअल शुभारम्भ किया। एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि कैमरे लगने से अपराधियों के आवागमन पर भी नजर रखी जा सकेंगी। साथ ही यातायात की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण चौराहे हैं। इसका नियंत्रण कंट्रोल रुम से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कैमरों का जाल, आईटीएमएस का जाल पूरे जयपुर शहर में बिछे। कैमरों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रुम और अभय कमांड सेंटर से की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मोबाइल पर भी इसका व्यू देख सकेंगे।
पूर्व पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने कहा कि कैमरे लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। और अपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। जयपुर दुर्घटनाओं की दृष्टि से असुरक्षित हैं। कंपनी का सड़क सुरक्षा की तरफ रूझान रहता है। इस कंपनी ने पहल करते हुए चौराहे पर कैमरे लगाए हैं। हमारी अपेक्षा है कि लोग खुद ही यातायात नियमों की पालना करें।
पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ ने कहा कि इन चौराहों पर कुल 20 कैमरे लगाए गए हैं। जिनमें से 8 कैमरें पीटीजेड (घूमने वाले) और 12 कैमरे 4 के रिजोलेशन फिक्स बुलेट हैं। इनसे वाहनों की नम्बर प्लेट अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोनों चौराहे आदर्श चौराहे भी है। यहां ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन नहीं करें, नहीं तो आप कैमरे की नजर में आ जाएंगे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री राम जनरल इश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि नीरेज प्रकाश, विश्वास श्री वास्तव सहित कई यातायात पुलिस अधिकारी मौजूद थे।