20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए आर्थिक मदद करे केंद्र : बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि इसके अभाव में ग्रामीण प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती।बेनीवाल ने लोकसभा में नियम 193 के तहत भारत में खेलों के संवर्धन की आवश्यकता व सरकार के उठाए गए कदम से जुड़े विषय पर हुई चर्चा में भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि इसके अभाव में ग्रामीण प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती।बेनीवाल ने लोकसभा में नियम 193 के तहत भारत में खेलों के संवर्धन की आवश्यकता व सरकार के उठाए गए कदम से जुड़े विषय पर हुई चर्चा में भाग लिया।

बेनीवाल ने कहा कि जनसंख्या में हम दूसरे नंबर पर समूचे विश्व में आते है, लेकिन ओलम्पिक में मेडल लाने में कई देशों की तुलना में हम बहुत पीछे हैं। ऐसे में सरकार को खेलों के प्रशिक्षण में विशेष बजट व्यय करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार के स्तर से उन प्रतिभाओं को बिना भेदभाव आर्थिक संबल देना होगा।

बेनीवाल ने कहा कि हमें खिलाडिय़ों की भावनाओं को समझने की जरूरत है। कई बार शासन-प्रशासन के स्तर से अनदेखी करने और भेदभाव करने से कई बार खिलाडिय़ों की जान भी चली जाती है। राजस्थान के भरतपुर में पहलवान रितिका कुमारी की आत्महत्या मामले का उदहारण देते हुए कहा की विजेता होने के बावजूद जिम्मेदारों ने उसे उप विजेता घोषित किया। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।

सूरजमल पर निंदनीय टिप्पणी: भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा में शून्य काल में महाराजा सूरजमल के विषय पर की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक टीवी चैनल पर धारावाहिक में दिनांक 17 नवंबर को महाराजा सूरजमल के संबंध में अत्यन्त निंदनीय टिप्पणी की गई। ऐसी टिप्पणी के लिए भरतपुर के लोगों के साथ-साथ पूरे भारत में विभिन्न जगहों पर उनमें आस्था रखने वाले लोगों में भी काफी रोष व्याप्त है। इस पर कार्रवाई की जाए।