21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के एक मुख्य बाजार के व्यापारियों का सामूहिक निर्णय, होली के बाद नहीं खोलेंगे दुकानें

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
chandpole bazar

जयपुर के एक मुख्य बाजार के व्यापारियों का सामूहिक निर्णय, होली के बाद नहीं खोलेंगे दुकानें

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चांदपोल बाजार में यूटीलिटी डक्ट 55 दिन में डालनी थी, जो 70 दिन बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इससे न सिर्फ दिन भर मुख्य सड़क और गलियों में जाम लगा रहा है बल्कि होली का बाजार भी प्रभावित हो रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि जिस हिस्से में डक्ट डाले जाने का काम हो गया है, वहां पर भी दुरुस्त नहीं किया गया। ऐसे ही काम चला तो होली के बाद सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां स्मार्ट सिटी के कार्यायल में जमा करा देंगे। पहलेे मेट्रो ने व्यापार चौपट कर दिया और अब रही सही कसर स्मार्ट सिटी के काम ने पूरी कर दी है। चांदपोल बाजार में त्योहार के दिनों में अच्छी खासी रौनक रहती है। तय समय में काम पूरा न होने से व्यापारियों का व्यापार होली से पहले बढऩे की जगह घट गया है।

व्यापारी कर चुके हैं शिकायत
-जनवरी के पहले सप्ताह में छोटी चौपड़ से चांदपोल गेट की ओर यूटीलिटी डक्ट डाले जाने का काम शुरू हुआ।

-28 फरवरी को काम पूरा न होने पर व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से आपत्ति दर्ज कराई।
-80 फीसदी काम ही अब तक पूरा हो पाया है और जिस हिस्से में काम पूरा हो गया है, उसको भी ठीक नहीं किया गया है।

यहां भी स्थिति ठीक नहीं

किशनपोल बाजार में सबसे पहले स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू हुआ। लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अभी बाजार के प्रवेश और निकास पर स्मार्ट पोल लगाए जाने हैं। पर्यावरण और तापमान नापने के लिए डिजीटल मीटर और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। अब तक यहां डिवाइडर का काम चल रहा है। प्रोजक्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो अभी 15 दिन का समय और लग सकता है।


धीमी गति से परेशानी
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि अब तक हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके बाद भी निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। होली पर होनेे वाली बिक्री पूरी तरह से ठप है। जाम की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे। यदि होली से पहले यह व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो सभी व्यापारी अपने बाजार बंद कर चाबियां स्मार्ट सिटी के ऑफिस में जमा करा आएंगे।

फैक्ट्स
-465 दुकानें हैं चांदपोल बाजार में

-06 से अधिक गलियों के बाजारों में भी त्योहार पर रहती है रौनक
-50 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही रहती है बाजार में प्रतिदिन