7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे की मौत पुलिस पर पथराव, बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली फूंके

- बमोरीकलां कस्बे में बवाल - आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल, दोपहर बाद छावनी बना कस्बा

2 min read
Google source verification
बच्चे की मौत पुलिस पर पथराव, बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली फूंके

बच्चे की मौत पुलिस पर पथराव, बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली फूंके

बामोरीकलां/बारां. जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरीकलां गांव में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कस्बे के बाजार बंद करा दिए। नया बाजार तथा पुलिस चौकी इलाके में चार घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर को आग लगाकर फूंक दिया। पथराव में पुलिस जीप का शीशा चटक गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में बारां के सदर थानाप्रभारी सीआइ रामभरोसी मीना व मांगरोल के द्वितीय थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा के सिर में चोटें लगी हैं, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी भी पथराव से जख्मी हुए हैं।
ग्रामीणों ने कई स्थानों पर टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। दोपहर में पूरा गांव पुलिस लाइन, सीसवाली व सदर थाना बारां से छह दर्जन से अधिक पुलिस जवान तैनात करने से छावनी में तब्दील हो गया। बारां से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार व बारां के पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन बंद करवाया।

पिता के साथ दुकान पर खड़ा था
मृतक बालक हर्षित पिता महावीर भाटी निवासी बमोरीकलां के साथ दुकान पर खड़ा था, तभी पत्थर खाली कर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बालक को टक्कर मार दी। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृत बालक के मामा की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक बालूंदा गांव निवासी रामभरत मीणा के खिलाफ मामला दर्ज शव परिजनों को सौंप दिया। शाम को मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया।

पथराव से दौड़े पुलिस जवान
थानाधिकारी उमेश मेनारिया के पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस गाड़ी में तोड़-फोड़ की। जब लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस जीप स्थिति नियंत्रण के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने जीप को बाजार में रोक लिया और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हालात देख सभी पुलिस कर्मी मौके से भाग छूटे। केवल एक कांस्टेबल जीप में रह गया। कुछ लोगों ने जीप के बोनट पर चढ़कर लोगों से समझाइश की।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को धुना
हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक रामभरत को पकड़ लिया, उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मांगरोल कस्बे के लिए रवाना किया।

अभी कर रहे हैं कार्रवाई
रात करीब आठ बजे मांगरोल पुलिस थाने में मौजूद बारां के पुलिस उपाधीक्षक दानोदिया ने बताया कि बमोरीकलां गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया हुआ है। इस मामले में अन्य पक्षों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। चोटिल पुलिसकर्मियों व अधिकारियों का उपचार कराया गया है।

......
इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चोटिल पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज करने के बाद राजकार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

- डॉ. रवि, पुलिस अधीक्षक बारां