राजधानी जयपुर में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढऩे लगा है। बीते दो दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से न सिर्फ बारिश हो रही है, बल्कि सर्द हवा भी चल रही है। मंगलवार अलसुबह से दोपहर तक शहर में छितराई बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही बादल और धुंध छाए रहने से दृश्यता कम रही। शहरवासी गर्म कपड़े पहने नजर आए। जयपुर का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में 1.6 एमएम बारिश भी दर्ज की गई।
बढ़ेगी ठंड और गिरेगा पारा
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी जारी है। बुधवार से मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की भी संभावना है। कहीं-कहीं कोहरा छाने के भी आसार हैं। शहर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
बारिश से फसलों को होगा फायदा
वर्तमान में चना, सरसों, जौ, तारामीरा आदि रबी फसलों की बुआई हो चुकी है। ज्यादातर खेतों में पहली सिंचाई शुरू हो चुकी है। ऐसी स्थिति में बारिश की बूंदों के साथ वातावरण में जमा नाइट्रोजन फसलों में मिल रहा है। इससे फसलों की अच्छी बढ़वार आएगी, किसानों को यूरिया का भी कम उपयोग करना होगा।