जयपुर. भीषण गर्मी से जूझते शहर को आंधी-बारिश से राहत मिली। देर शाम तक हवा और बारिश से ऐसा लगा मानो मानसून आ गया। शहरवासी बारिश में झूम उठे। हालांकि बुधवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। सूर्योदय के साथ ही तेज हवा चल रही थी। सुबह 10 बजते-बजते आसमान में बादल छा गए। तेज हवा के साथ धूल उड़ने लगी, जिससे वातावरण में चारों ओर धूल ही धूल हो गई।