
सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क, अशोक लाहोटी ने किया विरोध
जयपुर। मानसरोवर के सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने का भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध जताया है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की कि लोगों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाए और प्रवेश शुल्क के अलावा वाहनों की पार्किंग की भी निशुल्क व्यवस्था की जाए। अपने पत्र में लाहोटी ने लिखा है कि पार्किंग, फोटो खींचने के नाम पर कई प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शुल्क लगातार जनता पर जबर्दस्ती थोपे जा रहे हैं। पार्क जनता की सुविधा के लिए बनाए जाते हैं। साथ ही इनका निर्माण लॉन्गटर्म विजन के साथ किया जाता है। ऐसे में महजन 3 महीने के भीतर ही आनन—फानन में पार्क से कमाई की योजना कैसे तैयार कर ली गई। उन्होंने कहा कि प्री वेडिंग शूट के नाम पर युवा जोड़ों से 10—10 हजार रुपए वसूल करना बिलकुल अनुचित है। यह युवाओं के साथ कुठाराघात है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय ले।
हाउसिंग बोर्ड को होगी करोड़ों की कमाई
उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से आवासन मंडल की जमीनों के दाम बढ़े हैं। इससे बोर्ड को करोड़ों रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। अगर पार्क पर 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं तो इन जमीनों के बेचान से भी यह पैसा निकाला जा सकता है। साथ ही यह पैसा आसपास की कॉलोनियों के रखरखाव पर खर्च होना चाहिए।
द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की अनदेखी
लाहोटी ने कहा कि हमारी सरकार के समय के द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की सरकार अनदेखी कर रही है। दो हजार करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को केवल 150—200 करोड़ रुपए खर्च करके पूरा किया जा सकता है। मगर इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। अगर इसका काम पूरा हो जाए तो जनता को बदबू से निजात मिलेगी।
Published on:
09 Mar 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
