scriptजयपुर में फिर वारदात: दो गुटों में हुआ विवाद, आंखों में मिर्च डालकर धारदार हथियारों से हमला, 6 घायल | clash between two sides in jaipur : attack on family members | Patrika News
जयपुर

जयपुर में फिर वारदात: दो गुटों में हुआ विवाद, आंखों में मिर्च डालकर धारदार हथियारों से हमला, 6 घायल

सिरसी के कुण्डा गांव की निठारवालों की ढाणी में बुधवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार दो पक्षों में खूनी संघर्ष ( clash between two sides in jaipur ) हो गया। ( crime in jaipur ) झगड़े में कल्याण सहाय निठारवाल के पैर में, ओमप्रकाश के सिर में गहरी चोट आई है। ( jaipur crime news )

जयपुरNov 13, 2019 / 07:29 pm

abdul bari

clash between two sides in jaipur : attack on family members

clash between two sides in jaipur : attack on family members

सिंवारमोड़/जयपुर.
सिरसी के कुण्डा गांव की निठारवालों की ढाणी में बुधवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार दो पक्षों में खूनी संघर्ष ( clash between two sides in jaipur ) हो गया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन महिला-पुरूषों के चोटें आईं हैं। ग्रामीणों व पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन से सिरसी रोड़ के बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर कर दिया।

ये हुए घायल ( crime in jaipur )

झगड़े में कल्याण सहाय निठारवाल के पैर में, ओमप्रकाश के सिर में गहरी चोट आई है। वहीं गिर्राज चौधरी, अनुराग, मनभर देवी, भूरी देवी के भी गंभीर चोटे आई हैं जिनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है।

मारपीट करने वाले लोगों मौके से फरार

सूचना पर बिंदायका पुलिस चौकी प्रभारी ( jaipur police ) मोतीलाल शर्मा, भांकरोटा पुलिस थाना एसआई मनोहरलाल मय पुलिस जाप्ते साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। लेकिन पुलिस पहुंचे से पहले ही मारपीट करने वाले लोगों मौके से फरार हो गए।

धारधार हथियारों एवं लाठी सीरियों से हमला ( jaipur crime news )

भांकरोटा पुलिस थाने में पीडि़त चंदन चौधरी, भंवरलाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि हम सब परिवार वाले घर में बैठे थे। तभी अचानक नरोत्तम चौधरी, हरिनारायण चौधरी, लोकेश चौधरी, त्रिलोक चौधरी, नारायण चौधरी, ताराचंद चौधरी, श्योजीराम गढ़वाल, बृजेन्द्र यादव, नरेन्द्र चौधरी, बृजेन्द्र चौधरी, लाडा देवी, बाबूड़ी देवी, कमलेश चौधरी, विमलेश चौधरी, सरोज चौधरी, ममता चौधरी, मीरा चौधरी, अमित खरबास सहित 10-15 लोगों ने घर में घुसकर आंखों में मिर्च डालकर धारधार हथियारों एवं लाठी सीरियों से हमला कर दिया तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की।

जमीन के मामले को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था

पीडि़त पक्ष आरोप है कि पुलिस की मौजुदगी में सारा घटनाक्रम हुआ लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी रही। भांकरोटा पुलिस थाना एसआई मनोहरलाल ने बताया कि सिरसी के कुण्डा गांव निवासी नारायण चौधरी ओर रामनाथ चौधरी के परिवार के बीच जमीन के मामले को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था। झगड़े में प्रथम पक्ष के कल्याण सहाय निठारवाल, ओमप्रकाश, गिर्राज चौधरी, अनुराग, मनभर देवी, भूरी देवी के चोटे आई हैं जिनका इलाक सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है। झगड़े में एक गाड़ी व मकान के शीशे भी टूटे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दूसरे पक्ष ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।

Home / Jaipur / जयपुर में फिर वारदात: दो गुटों में हुआ विवाद, आंखों में मिर्च डालकर धारदार हथियारों से हमला, 6 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो