19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग बच्चों की फोटोग्राफी से तैयार कैलेंडर का विमोचन

जयपुर। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की ओर से लिए गए फोटोग्राफ से तैयार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वर्ष-2020 के कैलेंडर का विमोचन गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर किया।    

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने किया बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की फोटोग्राफी से तैयार कैलेंडर का विमोचन

cm ashok gahlot poster

गहलोत ने बच्चों की ओर से लिए गए छायाचित्रों की सराहना की और कहा कि फोटोग्राफी कार्यशाला के दौरान दिव्यांग बच्चों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इससे उनमें छिपी हुई प्रतिभाएं आगे आएंगी। साथ ही उनकी रचनात्मकता को कैलेंडर के जरिए आमजन तक पहुंचाने से इन बच्चों का उत्साहवद्र्धन होगा और उनमें सीखने की प्रवृत्ति बढ़ेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा विशेष योग्यजन निदेशालय की पहल पर 'द ओपन सोसायटी' के माध्यम से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए 23 से 27 दिसम्बर तक फोटोग्राफी कार्यशाला 'कैमरा और कहानियां' का आयोजन किया गया था।

राजकीय बौद्धिक दिव्यांग केंद्र जामडोली, दिशा, प्रयास, आहान तथा एसवीएन संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इसमें बच्चों को फोटोग्राफी के मूलभूत सिद्धांतों का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों की ओर से लिए गए फोटोग्राफ्स का उपयोग कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष 2020 का कैलेंडर तैयार करवाया है। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।