जयपुर

राजस्थान : अब ‘अप्राधिस्तान’ पर ‘वार-पलटवार’ से गर्माया सियासी पारा, सीएम OSD के ट्वीट पर हमलावर भाजपा

CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma takes on Satish Poonia statement - 'राजस्थान' या 'अप्राधिस्तान'? - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान ने पकड़ा तूल - सीएम ओएसडी की बयान पर आपत्ति, किया पलटवार - अप्राधिस्तान की संज्ञा को बताया प्रदेशवासियों का अपमान - कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप, गर्माया सियासी पारा  

2 min read
Oct 12, 2022

CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma takes on Satish Poonia statement : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के बयानी हमलों में राजस्थान को 'अप्राधिस्तान' की संज्ञा देने का मामला गरमा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने प्रदेश को ऐसी संज्ञा दिए जाने पर ऐतराज़ जताया है। शर्मा ने पूनिया की प्रतिक्रया पर आपत्ति जताते हुए पलटवार किया और इसे प्रदेशवासियों का अपमान कतरार दिया।

इधर, सीएम गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा की आपत्ति और ट्वीट प्रतिक्रिया पर भाजपा उनपर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता और समर्थित यूज़र्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीएम विशेषाधिकारी को आड़े हाथ ले रहे हैं। पूर्व में हुए आपराधिक मामलों की प्रकाशित खबरें और सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है।

सीएम विशेषाधिकारी बोले, 'ये प्रदेशवासियों का अपमान'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने दरअसल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने प्रदेश को अपराधों की राजधानी बताया था। साथ ही कहा था कि राजस्थान को अप्राधिस्तान कहें तो ज़्यादा बेहतर है।

पूनिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ओएसडी ने अपने 'पलटवार' ट्वीट पोस्ट लिखा, 'रण बांकुरों एवं वीरांगनाओं की धरती, त्याग-शौर्य-बलिदान और विश्व पटल पर अपनी समृद्ध पहचान रखने वाली धरती जिस पर हर राजस्थानवासी को अभिमान है, उसे महज राजनीति करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा 'राजस्थान की बजाय अपराधिस्तान' कहना इस प्रदेश का अपमान है, प्रदेशवासियों का अपमान है'।

कांग्रेस नेताओं ने भी जताई आपत्ति
सीएम ओएसडी के साथ ही कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी पूनिया द्वारा राजस्थान को 'अप्राधिस्तान' संबोधित करने पर नाराज़गी जताई है। कांग्रेस नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स का एक तबका प्रदेश की तुलना इस संज्ञा से करने पर सवाल उठा रहा है। इस पक्ष के लोगों का कहना है कि इस तरह के वक्तव्य प्रदेश की तमाम जनता का अपमान है।

इधर, भाजपा नेता हमलावर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर सीएम ओएसडी की आपत्ति और पलटवार से भाजपा खेमे में जैसे खलबली मच गई। भाजपा नेता अपने प्रदेशाध्यक्ष के बयान का बचाव करते हुए सीएम ओएसडी पर हमलावर हो रहे हैं और उन्हें जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं।

Updated on:
12 Oct 2022 01:56 pm
Published on:
12 Oct 2022 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर