
Bhajan Lal Sharma Corona Positive: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी सीएम भजनलाल ने खुद एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी। इधर, राजस्थान में भी कोरोना के 6 मरीज सामने आए, इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन में थे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।'
जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए लिखा कि 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
Updated on:
06 Mar 2024 02:33 pm
Published on:
06 Mar 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
