21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंसते खेलते स्कूल से आ रहे थे, मौत आ गई

डम्पर ने पैदल जा रहे स्कूली बच्चों को कुचला, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

less than 1 minute read
Google source verification
 Coming from school playing laughing, death came

Dumper crushes school children on foot, 3 dead, 3 seriously injured

गुड़ामालानी क्षेत्र के धोरीमन्ना रोड पर दर्दनाक हादसा, -छुट्टी के बाद लौट रहे थे घर
बाड़मेर. स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रहे स्कूली छात्रों को गुड़ामालानी-धोरीमन्ना सड़क मार्ग पर बुधवार शाम को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में दो मासूम छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर चालक शराब के नशे में धुत था।
गुड़ामालानी थाना उप निरीक्षक तेजुसिंह ने बताया कि गुड़ामालानी-धोरीमन्ना मार्ग से स्कूली की छुट्टी होने पर पैदल अपने घर लौट रहे स्कूली छात्रों को डाबल गांव के पास डंपर ने चपेट में लिया। हादसे में छात्रा पारसा (१४) पुत्री प्रभुराम, पूरो (१२) पुत्री सांवलाराम निवासी मोटी ढाणी, डाबल की मौके पर मौत हो गई। वहीं छात्र गोरखाराम पुत्र बांकाराम, उदाराम पुत्र लाखाराम, पंखी(१४) व छगनी (१२) पुत्री माधाराम घायल हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रैफर किया। गंभीर घायल गोरखाराम ने उपचार के दौरान गुजरात के अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक जगदीश पुत्र रामाराम निवासी आमलसरिया को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया। हादसे के बाद डिप्टी देवाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।

घर के पास हादसा
रामावि विश्रोईयों की ढाणी सरकारी स्कूल से छुट्टी होने पर विद्यार्थी सड़क मार्ग से हंसते-खेलते घर की तरफ जा रहे थे। स्कूल से २ किमी सफर तय कर लिया था, कुछ ही दूरी पर ढाणियां थी। इससे पहले तेजगति व लापरवाही पूर्वक दौड़ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। तीनों मृतक छात्र-छात्राएं ८ व ६ वीं कक्षा में अध्ययनरत थे।