6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम केयर्स पर टिप्पणी, कनार्टक में सोनिया के खिलाफ एफआइआर

आरोप: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र, केस रद्द करने को कहा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anoop Singh

May 22, 2020

पीएम केयर्स पर टिप्पणी, कनार्टक में सोनिया के खिलाफ एफआइआर

पीएम केयर्स पर टिप्पणी, कनार्टक में सोनिया के खिलाफ एफआइआर

बेंगलूरु. पीएम केयर्स फंड पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को लेकर शिवमोग्गा जिले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्वीट 11 मई को किया गया था।
शिवमोग्गा जिले की सागर टाउन पुलिस ने यह मामला एक कार्यकर्ता और वकील केवी प्रवीण की शिकायत पर दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के ट्वीट में निराधार आरोप लगाकर जनता के बीच अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया गया है। मामला आइपीसी की धाराओं 153 और 505 (1) (बी) के तहत दर्ज किया गया है।
ये कहा था ट्वीट में
11 मई को कांग्रेस ने कई ट्वीट किए जिसमें पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए। ट्वीट में कहा गया कि 'भाजपा हर योजना की तरह पीएम केयर्स फंड में भी गोपनीयता बरत रही है। क्या पीएम केयर्स फंड में चंदा देेने वाले देशवासियों को इसके उपयोग के बारे में जानकारी नहीं होनी चाहिए।Ó
सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा को पत्र लिखकर मामला निरस्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी गलत जानकारी के आधार पर दर्ज कराई गई है। इस मुद्दे पर डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित और गलत जानकारी के आधार पर दर्ज कराया गया है। सोनिया गांधी सांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। यह स्वस्थ आलोचना के अधिकार को खत्म करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है।