
कांग्रेस-भाजपा का प्रदेश की सियासत से आउट होने का वक्त आ गया है-आप
जयपुर। आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान भले ही एक्टिव हो गया है, लेकिन अंतरकलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान जितनी भी कोशिशें कर ले सब नाकाम होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कभी भी जनता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि वो सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व और निजी स्वार्थ की लड़ाई लड़ते हैं, जबकि बीजेपी की राजनीति जनता के मुद्दों से अलग जाति और धर्म पर आधारित होती है, इसलिए इन दोनों ही दलों का प्रदेश की सियासत से आउट होने का वक्त आ गया है। पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और सचिन पायलट की कई अन्य नेताओं से मुलाकातें हुईं, लेकिन इन मुलाकातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है।
भाजपा में भी गुटबाजी
भाजपा पर निशाना साधते हुए पालीवाल ने कहा कि प्रदेश की सियासत में गुटबाजी सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि बीजेपी में भी है। बीजेपी में गुटबाजी इस कदर हावी है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने ही वसुंधरा गुट के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ से मंच पर ही माइक छीन लिया जाता है।
यह भी पढ़ें:-Maharashtra NCP Crisis: कोई अपना घर छोडकर ऐसे ही नहीं जाता-जोशी
दोनों पार्टियां नहीं चाहती राजस्थान का विकास हो
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस चाहते ही नहीं कि राजस्थान का विकास हो और यहां के लोग अच्छी शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ें। क्योंकि अगर युवा पढ़ जाएंगे और अपने अधिकारों को समझने लगेंगे तो फिर वो इन तानाशाही सरकारों और दलों से सवाल पूछना शुरू कर देंगे। जो कि दोनों पार्टियों को पचेगा नहीं।
Published on:
02 Jul 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
