
जयपुर। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सुर अब बदल गए हैं। दिल्ली में हुई बैठक के बाद सचिन पायलट के तेवरों में नरमी है। सचिन पायलट ने कहा कि जिन तीन मुद्दों को उन्होंने उठाया था उन्हें अब सत्ता और संगठन ने मान लिया है और उन पर कार्रवाई हो रही है।
पायलट ने बुधवार को कांग्रेस के मौन सत्याग्रह के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पेपर लीक पर कार्रवाई, आरपीएससी सदस्य चुनने की प्रक्रिया और भाजपा के भ्रष्टाचार कार्रवाई को लेकर जो मुद्दे उठाए थे उन पर पार्टी और सरकार में सहमति बन चुकी है।
पायलट ने कहा कि पेपर लीक करने वालों के खिलाफ आगामी विधानसभा सत्र में सरकार कड़ा कानून बनाने जा रही है, जिससे कि बड़े से बड़े आदमी पर भी सरकार के हाथ पहुंच सकेंगे। ऐसे प्रावधान इस बिल में होंगे। पायलट ने कहा कि भविष्य में नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे, इसे लेकर सरकार धरातल पर करेगी।
25 साल की परिपाटी तोड़ेंगे
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में 25 साल से परिपाटी बनी हुई है कि एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी, लेकिन हम इस बार यह परिपाटी तोड़ेंगे और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार रिपीट कराएंगे। पायलट ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी में सिर फुटव्वल की स्थिति है उसे जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खरगे के नेतृत्व में दिल्ली में हुई बैठक में भी तमाम नेताओं ने संकल्प लिया था कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट कराएंगे।
वीडियो देखेंः- Seema Haider : पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की जबरदस्त चर्चा, दूर-दूर से लोग आ रहे देखने
Published on:
12 Jul 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
