
जयपुर। ईस्टर्न कैनल परियोजना (ईआरसीपी) को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत इस बार बारां जिले से करने जा रही है, 16 अक्टूबर को बारां जिले में बड़ी जनसभा के साथ प्रचार अभियान का आगाज होगा। रविवार को कांग्रेस वॉर रूम में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित पूर्वी राजस्थान से आने वाले मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'काम किया है दिल से; कांग्रेस फिर से' हमारे चुनाव प्रचार का प्रमुख नारा होगा और इसी नारे के साथ पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में प्रचार करेंगे। डोटासरा ने बताया कि ईआरसीपी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने वादा खिलाफी की है, ऐसे में कांग्रेस 10 अक्टूबर को सभी 13 जिलों में जनजागरण अभियान शुरू करेगी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से लोगों को अवगत कराएंगे।
हर जनसभा में एक लाख की भीड़ जुटाने का दावा
डोटासरा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में प्रचार अभियान दौरान एक दिन में दो जिले कवरर करेंगे। हर जिले में एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी। जितनी भीड़ प्रधानमंत्री की सभा में नहीं आई उससे ज्यादा भीड़ हमारी जनसभाओं में आएगी। डोटासरा ने कहा कि हमने अपने जनघोषणा पत्र के 98 फ़ीसदी वादे पूरे किए हैं और इस बार भी विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र बनेगा उसमें मिशन 2030 को लेकर जारी हुए विजन डॉक्यूमेंट के सुझावों को शामिल किया जाएगा, विजन डॉक्यूमेंट जनता की राय से ही बनाया गया है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगी टिकट चयन पर चर्चा
प्रत्याशियों की सूची के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि और 9 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है, जिसमें राजस्थान में प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा होगी, इसके बाद जब स्क्रीनिंग कमेटी आएगी तब दावेदारों के पैनल तैयार कर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजेंगे और उसके बाद ही सूची जारी होगी।
वीडियो देखेंः- राजस्थान के चुनावी रण में 'लखपति' विधायक भी टिकट की कतार में...
Updated on:
08 Oct 2023 09:24 pm
Published on:
08 Oct 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
