
राजीव गांधी की दूरगामी सोच से भारत को मिली मजबूती : गहलोत
जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब कांग्रेस आलाकमान का फोकस राजस्थान पर केंद्रित हो गया है और इसकी रूपरेखा बनाने के लिए 26 मई को शाम 4 बजे दिल्ली में बैठक होगी।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल हिस्सा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी हिस्सा लेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नवबंर में होने के आसार है और इसलिए अभी से कांग्रेस आलाकमान राजस्थान से जुड़े मसलों को लेकर तैयारियां और रणनीति बनाना करना चाहता है ताकि चुनाव में पार्टी जीत सके और दुबारा से सरकार रिपीट हो। दिल्ली में होने वाली बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, गहलोत सरकार की योजनाओं को गांव- ढाणी तक पहुंचाने के लिए अभियान और अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इससे पहले जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी रंधावा ने आपसी विचार विमर्श भी किया है। मुख्यमंत्री गहलोत खुद अलग-अलग जिलों का दौरा कर महंगाई राहत कैंप की मॉनिटरिंग कर रहे है।
Published on:
25 May 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
