19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 3 जून से

कांग्रेस के पंचायती राज संगठन की ओर से दो दिन का सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर 3 जून से आर्यकुलम स्कूल, टोडी हरमाडा में सवेरे 10 बजे शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 02, 2023

pcc_jaipur.jpg

एससी- एसटी और ओबीसी वोटबैंक पर फोकस, कांग्रेस ने 3 को बुलाई बैठक

कांग्रेस के पंचायती राज संगठन की ओर से दो दिन का सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर 3 जून से आर्यकुलम स्कूल, टोडी हरमाडा में सवेरे 10 बजे शुरू होगा। प्रशिक्षण में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव , रोशन रायकवार, यूथ बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, राम सिंह राव एवं एआईसीसी के प्रशिक्षक अपना प्रजेंटेशन देंगे। शिविर प्रभारी मोहन डागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों से जुड़े हुए वर्तमान अथवा पूर्व प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद आदि भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के स्थानीय विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, अन्य जनप्रतिनिधि सहित संगठन के सभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। शिविर का समन्वय विकास बुडानिया करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व कौशल विकसित करने का काम कर रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे राजस्थान के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में भारत के वैचारिक संघर्ष को पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा। झुंझुनू, नागौर एवं उदयपुर जिले में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर किए जा चुके हैं। टैलेंट हंट एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का आगामी 19 एवं 20 जून को दिल्ली के जवाहर भवन में 2 दिन का राष्ट्रीय कन्वेंशन रखा गया है। इसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से संवाद होगा।