कोटपूतली बहरोड़ के नारायणपुर में एईएन के इतना बोलते ही राजस्थान की सियासत गरमा गई। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया और नेताओं ने भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। दरअसल, मामला बिजली संकट से जुड़ा है। नारायणपुर क्षेत्र में पिछले 10 महीनों से जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों ने विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सहायक अभियंता (AEN) नितिन गुप्ता ने उनकी मांगों को अनसुना कर बदतमीजी की। किसानों का कहना है कि जब वे ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग लेकर पहुंचे तो AEN ने कहा कि कांग्रेस का जमाना गया, अब बीजेपी का राज है, ट्रांसफॉर्मर भूल जाओ! एक किसान ने जवाब में कहा हम कांग्रेस-बीजेपी नहीं, किसान हैं। हमें बिजली चाहिए, डीपी चाहिए। एईएन के इस बयान ने न केवल किसानों को आहत किया, बल्कि प्रदेश में सियासी तूफान भी खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।