संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर के संविदाकर्मी शहीद स्मारक पर एकजुट होकर महापड़ाव डालेंगे। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और प्रवक्ता रामजीत पटेल ने बताया कि 3 जुलाई को जयपुर शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालेंगे, जिसमें शिक्षा, पंचायती राज, मदरसा, चिकित्सा और आयुष सहित सभी विभागों के संविदाकर्मी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि स्थायी करने की मांग को लेकर वह कई बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सरकार उनके प्रति उदासीन है। राजस्थान सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में वादा किया था कि सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी कर रही है।