
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष 15 से
जयपुर. 18 जून से प्रस्तावित राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 15 जून से नियंत्रण कक्ष शुरू हो जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि पूर्व में नियंत्रण कक्ष में लगे कार्मिकों को 15 जून से पुन: उपस्थित होने के साथ ही उडऩदस्तों को 18 जून से निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। पेपर्स कॉर्डिनेटर, केन्द्राधीक्षक तथा वीक्षक आदि कार्मिकों को परीक्षा से एक दिन पहले सेंटर में समस्त व्यवस्थाएं तय करने कहा है। पिलानिया ने बताया कोविड 19 ड्यूटी में लगे शिक्षकों को 16 जून तक ड्यूटी से मुक्त करवा लिया जाएगा। यदि किसी वीक्षक को खांसी, जुकाम है तो वह इसकी जानकारी सीबीईओ को दें। एेसे विद्यार्थी जिन्हें खांसी, जुकाम या सिरदर्द है और परीक्षा देने में असमर्थ है तो उसकी परीक्षा सप्लीमेंट्री के साथ होने वाली परीक्षा के साथ दिलवाई जा सकेगी। वे अपने स्कूल को इसकी जानकारी दे सकते हैं।
521 परीक्षा उप केंद्र
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए 521 परीक्षा उप केन्द्र बनाए हैं। इनमें सर्वाधिक उपकेंद्र जयपुर में बनाए गए हैं। इन नए उपकेंद्रों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा बुधवार को अपलोड किए जाएंगे। उप केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के पुराने प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे।
Published on:
10 Jun 2020 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
