20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा मंत्री रघु का जिला अजमेर और कोटा दोनों डोज में अव्वल, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के जिले भरतपुर का टीकाकरण पैंदे में

13 जिलों ने बढ़ाए तीसरी लहर से निपटने को मजबूत कदम, 75 प्रतिशत से अधिक आबादी पहली डोज से वैक्सीनेट मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर पहली डोज में 23वें और जयपुर 8वें नंबर पर 5 करोड़ से अधिक आबादी का वैक्सीनेशन होने के बाद जिलेवार स्थिति में सामने आई तस्वीर प्रदेश की 25 प्रतिशत चिन्हित आबादी को अब तक लगी दोनों डोज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Sep 15, 2021

Third Wave of Corona.

Third Wave of Corona.

विकास जैन

जयपुर. प्रदेश में कोविड—19 वैक्सीनेशन के जरिये तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में 13 जिले शेष 20 जिलों से काफी आगे निकल चुके हैं। इन जिलों की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी को पहली डोज अब तक लगाई जा चुकी है। वहीं, कोटा और चिकित्सा मंत्री का गृह जिला अजमेर दोनों डोज के वैक्सीनेशन में पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहे हैं। यहां अब तक 32.9 और 32.7 प्रतिशत वैक्सीनेशन दोनों डोज का हो चुका है। जबकि चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का गृह जिला टीकाकरण कार्यक्रम में पैंदे में चल रहा है। यहां 58 प्रतिशत आबादी को अब तक पहली और मात्र 17.2 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई गई है। जो कि सर्वाधिक प्रतिशत वाले कोटा और अजमेर जिले से करीब आधे के नजदीक है। दोनों डोज में भरतपुर से कम 15.2 प्रतिशत टीकाकरण जालोर जिले का है।

8 जिलों में पहली डोज का वैक्सीनेशन प्रतिशत अब तक 70 प्रतिशत से अधिक है। राजस्थान का सकल पहली डोज का वैक्सीनेशन अब तक 72.7 प्रतिशत हो चुका है। वहीं दोनों डोज से अब तक 24.8 प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुके हैं।

जिलेवार वैक्सीनेशन प्रतिशत

सीकर
पहली डोज 86.3
दूसरी डोज 29.7

हनुमानगढ़
83.3
27.7

झालावाड़
83.3
22.3

जयपुर
79.9
30.7

झुंझुनूं
82.6
30.2

अजमेर
82.5
32.7

कोटा
82.5
32.9

प्रतापगढ़
80.2
25.3

नागौर
78.6
29.0

चूरू
76.2
22.1

भीलवाड़ा
76.1
26.5

टोंक
75.4
23.8

चित्तोड़गढ़
74.8
23.5

गंगानगर
73.0
24.8

पाली
72.3
23.4

जैसलमेर
71.6
23.6

राजसमंद
71.4
21.9

बारां
71.3
19.5

बीकानेर
70.8
26.9

बूंदी
70.3
25.5

अलवर
68.5
24.9

जोधपुर
68.4
24.8

दौसा
68.2
17.8

सवाईमाधोपुर
66.6
21.2

उदयपुर
66.2
23.4

सिरोही
64.9
24.2

बांसवाड़ा
64.7
19.8

बाड़मेर
64.5
20.9

धोलपुर
63.2
18.2

करौली
63.1
18.9

डूंगरपुर
61.0
16.8

जालोर
59.3
15.2

भरतपुर
58.0
17.2