
,,
जयपुर। राज्य में कोविड 19 के नए संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मार्च माह के पहले 19 दिन में ही 173 मामले मिलने के साथ 4 की मौत दर्ज की गई है। इनमें से 111 संक्रमित और 3 मौत 14 से 19 मार्च के बीच छह दिन में सामने आए हैं। हालांकि राहत यह है कि आरयूएचएस अस्पताल में कोविड संक्रमण के सात मरीज ही भर्ती हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया से आए विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि इस समय ज्यादातर मामले ए सिंपटोमेटिक हैं और घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं। लेकिन जिस तरह से एक सप्ताह में इसके मामलों में तेजी आई है, उसे देखते हुए एहतियात आवश्यक रूप से बरतनी चाहिए। कोविड अनुकूल व्यवहार से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव और बारिश के कारण गर्मी में भी सर्दी के अहसास से वायरल के मरीज भी बढ़ रहे हैं। जिसका भी असर कोविड के रूप में देखा जा रहा है।
----
14 से 19 मार्च तक नए मामले
14 मार्च
नए संक्रमित 9
मौत 0
15 मार्च
11
16 मार्च
14
0
17 मार्च
23
0
18 मार्च
24
1
19 मार्च
30
2
Published on:
21 Mar 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
