जयपुर

जयपुर में बढ़ने लगा कोरोना, दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा मामले..

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है।

less than 1 minute read
Dec 25, 2022
जयपुर में बढ़ने लगा कोरोना, दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा मामले..

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। हालांकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम है। पिछले तीन दिन की कोरोना रिपोर्ट की बात करे तो तीसरे दिन कोरोना के मामले कम सामने आए है। प्रदेश में रविवार को 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को 21 व शुक्रवार को 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में रविवार को 4 हजार सैंपल लिए गए। इनमें जयपुर में 8, सीकर में एक व उदयपुर में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। जयपुर की बात करें तो शनिवार व रविवार को दोनों दिन जयपुर जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। शनिवार को जयपुर में 17 व रविवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है। बहरहाल प्रदेश में 89 कोरोना संक्रमित है। जिनका उपचार जारी है। इसके अलावा चार लोगों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट किया गया है। वहीं कोरोना को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

Published on:
25 Dec 2022 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर