27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई पर संकट…कोर्स अधूरा, 300 कॉलेजों से हटाए ढाई हजार अस्थायी शिक्षक

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विद्या संबल योजना के भाजपा सरकार ने नियम तो बदल दिए, लेकिन इसका खमियाजा अब कॉलेज छात्रों को उठाना पड़ रहा है। करीब छह महीने पहले राजसेस के करीब 300 कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत अस्थायी शिक्षक लगाए गए थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण अब कॉलेजों से […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jan 16, 2025

jaipur

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विद्या संबल योजना के भाजपा सरकार ने नियम तो बदल दिए, लेकिन इसका खमियाजा अब कॉलेज छात्रों को उठाना पड़ रहा है। करीब छह महीने पहले राजसेस के करीब 300 कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत अस्थायी शिक्षक लगाए गए थे। उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण अब कॉलेजों से करीब ढाई हजार शिक्षकों को हटा दिया गया है। शिक्षकों के हटने के बाद कॉलेजों में पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है। कॉलेजों में प्रथम और थर्ड सेमेस्टर का कोर्स अधूरा है। वहीं परीक्षा फॉर्म भी भरना शुरू नहीं किया है। ऐसे में इन कॉलेजों से एक साथ शिक्षकों को हटा देने से शिक्षकों और छात्रों में रोष है। कई जगह छात्रों की ओर से विरोध भी किया जा रहा है।

वापस लेंगे आवेदन

कॉलेज आयुक्तालय की ओर से अजीब प्रक्रिया अपनाई जा रही है। कॉलेजों से शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया गया है। अब आयुक्तालय की ओर से वापस आवेदन लिए जाएंगे। विद्या संबल योजना के तहत कॉलेज स्तर पर फिर से अस्थायी शिक्षकों को लगाया जाएगा। इसमें करीब एक महीने का समय लगेगा। इस दौरान कॉलेजों में पढ़ाई प्रभावित होगी।

नई सरकार आने के बाद ही योजना के नियम बदल दिए गए हैं। इस योजना में कई खामियां हैं सरकार को इसे सुधारना चाहिए। कॉलेजों में छात्र परेशान हो रहे हैं।

डॉ. रामसिंह सामोता, सहायक आचार्य, विद्या सम्बल योजना