सीआरपीएफ के जवानों ने गाया कोरोना गीत, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
जयपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन देश में बढ़ता ही जा रहा हैं। इससे सभी परेशान है। ऐसे में लोग अपने अपने तरीके से जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहे हैं। डॉक्टर, पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के सभी जवान कोरोना के चलते लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं वे कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अपने—अपने तरीके से जागरूकता भी फैला रहे हैं।
इसी कड़ी में सीआरपीएफ के जवानों ने भी कोरोना गीत गाया है। यह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय और वायरल हो रहा है। इसमें कोरोना के बारे में बताया गया है। साथ ही कोरोना से डरने और बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
गीत में जहां हाथ मिलाने, स्कार्फ पहनने की भी शिक्षा दी गई है। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। यूजर्स इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं वॉटसअप ग्रुप पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा हैं।