12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में Digital Currency के नाम पर ठगी, निवेश से पहले इन छोटी-छोटी बातों को न करें नजरअंदाज

Digital Currency Fraud : टूलिप चिट फंड कम्पनी से देशभर में लाखों लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले कम्पनी संचालक प्रकाशचन्द जैन बार-बार कम्पनी का नाम बदलकर लोगों को धन दोगुना-तीन गुना करने का झांसा देकर 20 साल से चपत लगा रहा था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 28, 2024

crypto_currencies.png

Crypto Fraud : टूलिप चिट फंड कम्पनी से देशभर में लाखों लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले कम्पनी संचालक प्रकाशचन्द जैन बार-बार कम्पनी का नाम बदलकर लोगों को धन दोगुना-तीन गुना करने का झांसा देकर 20 साल से चपत लगा रहा था। वह इन दिनों डीजी मुद्रा के नाम से कम्पनी बनाकर निवेशकों को एक के बदले तीन गुना रकम देने का झांसा दे रहा था। मंगलवार शाम अजमेर पुलिस आरोपी को जयपुर स्थित ऑफिस व आवास पर ले गई।

Cryptocurrency Scams : अनुसंधान अधिकारी व वृत्ताधिकारी (दरगाह) गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रकाशचन्द जैन को जयपुर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित टूलिप कम्पनी के कार्यालय की तलाशी ली। तलाशी में बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले। देर रात तक पुलिस उसका कम्प्युटर डेटा खंगालती रही। जैन के खिलाफ जयपुर में भी 12 प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

-ऑनलाइन सभी चीजों का सबूत रखें। पैसों के लेन-देन से लेकर जरूरी कागजों का।

- धोखाधड़ी होने पर सारे कागजातों और सबूतों के द्वारा रिपोर्ट जमा करवाएं। लेनदेन की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें। यदि आपको लगता है कि आप या आपका कोई परिचित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का शिकार हो सकता है, तो तुरंत www.ic3.gov पर शिकायत दर्ज करवा दें।

- क्रिप्टो अकाउंट बनाने से पहले पूरी तरह रिसर्च जरूर करें।

- याद रखें, अगर कोई क्रिप्टो एक्सचेंज हैक हो चुका है तो आपको भूलकर भी उस एक्सचेंज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

- कौन - सा एक्सचेंज सुरक्षित है यह जानना - परखना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स की माने तो जब किसी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान लगे तो जरा सावधान रहें क्योंकि अधिकतर केसों में यह सुरक्षित नहीं होता।

- क्रिप्टो में निवेश करने से पहले अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके लिए फीस ली जाती है। फीस अदा करने से पहले ध्यान रखें कि क्रिप्टो आपसे कौन - सी फीस ले रहा है।

संबंधित खबरें

- आप सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर 85447-36565 पर शिकायत भेज दें।

- अपने स्थानीय FBI फ़ील्ड ऑफ़िस से संपर्क करें।

- डीएफ़पीआई (DFPI) के पास शिकायत दर्ज करें या (866) 275-2677 पर संपर्क करें

- साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।