
जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खोह नागोरियान, आमेर और जालूपुरा में भी लगा कर्फ्यू
जवाहर नगर, बजाज नगर, मालपुरा गेट, खोह नागोरियान, आमेर और जालूपुरा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने के बाद कर्फ्यू लागू किया गया है। जवाहर नगर में जवाहर नगर बाईपास टीला नम्बर 05, बजाज नगर में शिवराम कॉलोनी दुर्गापुरा, थाना मालपुरा गेट में दुसाद नगर और शिव कॉलोनी उत्तर, थाना खोह नागोरियान में फिजा विहार कॉलोनी लूणियावास, थाना आमेर में खोड़ों की ढाणी, अजबगढ़ और थाना जालूपुरा में बब्बन बिरयानी कॉनर्र, वेलकम टेलर चौराह, ग्रीनलैण्ड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एमजी मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद, अब्दुल हमीद नगर और इमेज स्टूडियो एण्ड कलर लैब से इंदिरा बाजार लिंक रोड, हरिजन बस्ती, रेमण्ड शोरूम के कॉर्नर से एम.आई.रोड पर पूर्वी दिशा के चिहिन्त क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं।
पुलिस थाना आमेर में कुम्हारों का गट्टा, खेडा के भैरूजी का मंदिर और गोपाल जी का मंदिर थाना संजय सर्किल में अशफाक कबाड़ी की गली, चमडा गोदाम, दाता तिहारा व खूड हाउस झोटवाड़ा, थाना करधनी के गोपालपुरा स्थित रामदेव मंदिर, थाना चित्रकूट में संजय नगर मामा सिंधी वाली गली, थाना मुहाना में राजकीय आवासीय योजना, हाज्यावाला और सांगानेर के ब्लॉक 53 से 67 और थाना शिवदासपुरा में रामपुरा उर्फ कंवरपुरा की ढाणी और रामपुरा के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं।
42 थाना क्षेत्रों के 104 चिन्हित स्थानों में लगा कर्फ्यू
परकोटा, क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, गांधी नगर, सांगानेर रामनगरिया, सदर करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना महेश नगर, सोडाला और शिप्रापथ, मानसरोवर और शिवदासपुरा के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं। जयपुर शहर में 42 थाना क्षेत्रों में पूरा और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया हैं। जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 104 चिन्हित स्थानों में पूर्ण आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया हैं।
566 प्वाइंट्स पर दिन और रात में नाकाबंदी
कर्फ्यू क्षेत्रों में लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पांबदी लगाई हुई है। शहर में यातायात पुलिस और थानों द्वारा 566 स्थानों पर दिन और 118 प्वाइंट्स पर रात्रिकालीन में बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जा रही हैं।
40 वाहनों को किया जब्त-
शहर में लॉकडाउन घोषणा के बाद से प्राइवेट और सार्वजनिक परिवहन के साधनों मिनी बस, बस, ऑटो टैक्सी, ई-रिक्शा आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए 566 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में 40 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 16 हजार 559 वाहन जब्त किए गए हैं।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 26 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को 06 व्यक्तियों और विभिन्न प्रकरणों और निरोधात्मक कार्यवाही में 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1042 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शहर में अनावश्यक दुकानें खोलने और पार्क में घूमने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं।
हेयर ड्रेसर की दुकान खोलने पर कार्रवाई-
लॉकडाउन के दौरान शहर में गारमेनट, ज्वैलर्स, बैगर्ल्स और हेयर ड्रेसर की दुकान खोलने और पार्क में घूमने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं।
लॉकडाउन उल्लंघन पर 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 437 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने गुरुवार को 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए।
Published on:
14 May 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
