7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! जयपुरवासियों के खाते साइबर ठगों के निशाने पर, रोजना हो रही 5-6 वारदात

Cyber Crime Jaipur News : नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी ( Online Fraud) , झांसे में लेकर साइबर अपराधी ( Cyber Fraud ) कर रहे खातों को साफ, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कार बुक करवाना पड़ा मंहगा, 28 हजार रुपए भी गए और कार भी नहीं मिली

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jul 28, 2019

jaipur

सावधान! जयपुरवासियों के खाते साइबर ठगों के निशाने पर, रोजना हो रही 5-6 वारदात

जयपुर.Jaipur crime news in hindi : जयपुर में साइबर ठगी ( Cyber Crime Jaipur News ) रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन साइबर अपराधी लोगों को बातों में फंसाकर उनके खातों में सेंध लगा रहे हैं। साइबर थाने ( Cyber Thana ) में रोजाना पांच से छह मुकदमें ठगी के दर्ज हो रहे हैं। सांगानेर थाना क्षेत्र में युवक को ई-कॉमर्स वेबसाइट से कार खरीदना मंहगस पड गया। इस संबंध में चाकसू हाल तुलसीनगर सांगानेर निवासी मुकेश कुमार जाट ने सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को पीड़ित ने ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce website ) पर कार का विज्ञापन देखा, जिसकी रेट 170000 थी। पीड़ित ने गाड़ी मालिक को दिए गए नंबरों पर फोन किया। उसने खुद को आर्मी कैप्टन बताकर सांगानेर एयरपोर्ट पर ड्यूटी होना बताया। व्यक्ति ने पीड़ित को कहा कि उसका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो गया है। इस वजह से गाड़ी बेचना चाहता है। विश्वास दिलाने के लिए उसने पीड़ित के मोबाइल पर गाड़ी की आरसी और आइडी कार्ड भेजा।

व्यक्ति ने पीड़ित से शुरुआत में पांच हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने ई-मित्र के माध्यम से रुपए डाल दिए। उस व्यक्ति ने कहा कि वह एयरपोर्ट के गेट नंबर 1 पर गाड़ी लेकर आ रहा है आप 5100 रुपए और डाल दो।

पीड़ित झांसे ( Crime News ) में आ गया और दूसरी बार भी खाते में रुपए डाल दिए। कुछ देर बाद पीडि़त के पास बदमाश का फिर फोन आया उसने कहा कि गाड़ी का जीपीएस सिस्टम बंद पड़ा है, जिसे चालू करवाना है, क्योंकि जीपीएस चालू किए बिना गाड़ी एयरपोर्ट से बाहर नहीं आ सकती। इसलिए 17999 रुपए खाते में डाल दो।

पीड़ित फिर बातों में आ गया और पूरे रुपए डाल दिए। बदमाश ने कहा कि आपने रुपए टुकड़ों में डाला है, जो एयरपोर्ट के नियमों के खिलाफ है। आप एक साथ 17999 रुपए जमा करवाओ। पीड़ित को शक हुआ तो उसने रुपए नहीं जमा करवाए, लेकिन तब तक 28 हजार रुपए ठग ने हड़प लिए थे। अब पीड़ित को गाड़ी भी नहीं मिली।

Read More : मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करते वक्त रहे सावाधान ! पढ़ें अभी की 2 खबरें