विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक शनिवार को हुए वर्चुअल सम्मान समारोह में दक्षिण अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये।
जोहानसबर्ग.विकेटकीपर बल्लेबाज क्वटन डी कॉक शनिवार को हुए वर्चुअल सम्मान समारोह में दक्षिण अफ्रीका के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये। उन्हें इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी खिताब मिला जबकि लॉरा वोल्वार्ट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर के खिताब से सम्मानित किया गया। डी कॉक वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दूसरी बार जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के छठे खिलाड़ी बने हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ जैक्स फॉल ने कहा, ''क्वटन और लारा ने वह मानक तय किए हैं जो हम अपने खिलाडिय़ों से उम्मीद करते हैं। इससे पहले मखाया एनतिनी, कैगिसो रबादा, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस ने दो-दो बार यह खिताब जीता था। लुंगी एनगिदी को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और टी-20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने वाले एनरिच नोत्र्जे को वर्ष के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। शबनिम इस्माइल को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी-20 महिला क्रिकेटर चुना गया जबकि बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी चुनी गई।