
मिस राजस्थान पिछले 25 वर्ष से राजस्थान के अलग अलग कोने से गर्ल्स को दे रहा है एक बड़ा प्लेटफार्म खुद को साबित करने का

फ्यूज़न ग्रुप और मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की राजस्थान में यह पहला मोका था जब इतनी बड़ी संख्या में गर्लस किसी ब्यूटी कांटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन देने आयी,

राजस्थान के छोटे बड़े सभी शहरो से गर्ल्स ने ऑडिशन दिए व मिस राजस्थान के ताज के लिए अपनी दावेदारी पेश करी।

आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की हर वर्ष की तरह पुरे राजस्थान में प्रमोशनल इवेंट्स किये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनो को नयी उड़ान देने की उद्देश्य से किया जाता है

मिस राजस्थान की विनर्स देश भर में अपना नाम रोशन कर रही है तथा इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भी भारत का नाम रोशन कर रही है।कार्यक्रम में गेस्ट राज बंसल, गोविन्द पारीक, एच सी गणेशिया, ज्योति खंडेलवाल, मिश्री देवी, मुकेश मिश्रा, राहुल मित्तल व अजय सिंह मीणा उपस्थित रहें