17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

REET Post में बढ़ोतरी की मांग, एक अभ्यार्थी की तबीयत बिगड़ी

शहीद स्मारक पर रीट पदों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे एक अभ्यार्थी रोहिताश गुर्जर की तबीयत बिगडऩे पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 27, 2021

शहीद स्मारक पर रीट पदों में बढ़ोतरी की मांग
धरना दे रहे एक अभ्यार्थी की तबीयत बिगड़ी
अस्पताल में करवाया भर्ती
आमरण अनशन पर हैं अभ्यार्थी
पांच दिन से जारी है आमरण अनशन
जयपुर।
शहीद स्मारक पर रीट पदों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे एक अभ्यार्थी रोहिताश गुर्जर की तबीयत बिगडऩे पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभ्यार्थी रीट पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व रविवार को भी एक अभ्यार्थी की तबीयत खराब हो चुकी है। अभ्यार्थी पिछले पांच दिन से आमरण अनशन पर हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। दरअसल राज्य सरकार ने दो साल पहले शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया थाए रीट परीक्षा हो चुकी है और इसका परिणाम भी आ चुका है लेकिन अब तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में बेरोजगारों ने इसमें पद बढ़ाने की मांग उठाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग में डीपीसी प्रक्रिया वर्तमान में संचालित हैए जिससे लगभग 15 हजार से 20 हजार और नए पद रिक्त होने की उम्मीद है। राजस्थान में रीट परीक्षा तीन साल बाद हुई है। शाला दर्पण पर लगभग 55 हजार से अधिक पद वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक के रिक्त हैं। इस वर्ष अपियरिंग वाले बीएसटीसी और बीएड वालों को पात्र मान लिया गया है। इससे लगभग 2 लाख नए अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हुए हैं। बेरोजगारों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो आंदोलन किया जाएगा।

बेरोजगारों को मिला सीएम सलाहकार का समर्थन
स मांग को अब सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 50 से अधिक विधायकों का समर्थन मिल चुका है।
सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 50 से अधिक विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि रीट के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, जिसमें मूल परीक्षा 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगियों ने यह मांग की है कि रीट के विरूद्ध 31 हजार पद के स्थान पर 50 हजार पदों पर बेरोजगार शिक्षकों को नियुक्ति दी जाए। इस मांग को लेकर वह आंदोलनरत भी हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि आंदोलनरत परीक्षार्थियों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समुचित कार्यवाही करवाने का श्रम करें। गौरतलब है कि शहीद स्मारक यह अभ्यार्थी आमरण अनशन कर रहे हैं। जिसमें से एक अभ्यार्थी की तबीयत रविवार को खराब हो गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।