
सोशल मीडिया पर अचानक देवा गुर्जर चर्चा में है। काफी लोग देवा गुर्जर कीवर्ड सर्च कर रहे हैं। दरअसल देवा गुर्जर राजस्थान का एक हिस्ट्रीशीटर था। कोटा के देवा गुर्जर की सोमवार को चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में सरेआम हत्या कर दी गई। देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर कार्फी चर्चित था। लाखों उसके चाहने वाले हैं। वह देवा डॉन के नाम से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव था।
सोशल मीडिया पर वह स्टाइल में खुद को रिप्रेजेंट करता था। बताया जाता है कि वीडियो बनाने के लिए अपने साथ कैमरामैन रखता था। उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। लाखों लोग उसको उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइक करते थे।
देवा के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। 23 मार्च को उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। अपने मोबाइल पर आए धमकी भरे कॉल के आधार पर देवा ने कोटा के आरके पुरम थाने में धमकी देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। पुलिस को उसने बताया था कि मोबाइल फोन में धमकी देने वालों की बातचीत सुरक्षित है।
तहरीर में उसने बताया कि वह रावतभाटा में कंस्ट्रक्शन लेबर सप्लाई का कार्य करता है। 23 मार्च को वह बोराबास में था तब उसके फोन पर कॉल आया, जिसमें कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया था कि इसकी रिकॉर्डिग भी उसके पास है। पुलिस को देवा ने बताया कि कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे लोग उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं।
इलाके के पूरे गुर्जर समाज में देवा गुर्जर की हत्या को लेकर खासा आक्रोश है। हिस्ट्रीशीटर वो होता है जिस पर अपराध के मुकदमे हो और उस अपराधी का सारा रिकॉर्ड पुलिस अपने पास रखती है। वह अपराधी घोषित होने के बाद भी लगातार अपराध करता रहता है, तो ऐसे व्यक्ति को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया जाता है।
Updated on:
05 Apr 2022 12:30 pm
Published on:
05 Apr 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
