
4 साल से बंद यूनिट से विद्युत उत्पादन शुरू, रोजाना मिलेगी 26.50 लाख यूनिट बिजली
जयपुर। प्रदेश में बिजली संकट के बीच राहत की खबर है। पिछले 4 साल से बंद पड़ी धौलपुर गैस विद्युत तापीय परियोजना से फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। परियोजना की 110 मेगावाट क्षमता की एक इकाई से आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उत्पादन शुरू हुआ। इससे प्रतिदिन करीब 26.50 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इस परियोजना की बंद पड़ी दो यूनिटों को भी 30 सितंबर से पहले चालू करने की तैयारी है।
चुनावी साल में प्रदेश में बिजली की डिमांड बढ़ने से सरकार ने धौलपुर स्थित गैस आधारित परियोजना को मंहगी गैस होने के बावजूद चलाने का निर्णय लिया। आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा सके, वहीं अचानक बढ़ी बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने इस इकाई को चालू करने की तैयारी शुरू की। सरकार के निर्देश के बाद निगम के इंजीनियर्स पिछले 20 दिन से इस यूनिट को चालू करने में जुटे हुए थे। आज सुबह यूनिट को चालू कर दिया गया। उधर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि वर्तमान में विद्युत की मांग अपेक्षाकृत 29 प्रतिशत बढ़ने से राज्य सरकार ने धौलपुर विद्युत परियोजना को स्पॉट गैस के साथ विद्युत उत्पादन करने की अनुमति दी है।
दिसम्बर 2020 से बंद थी ईकाई
केन्द्र की ओर से गैस को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यत: उर्वरक उद्योगों को आवंटित करने के चलते सस्ती गैस की नहीं मिलने से यह इकाई दिसम्बर 2020 से बंद थी।
दो यूनिटे अब भी बंद
धौलपुर गैस बिजली तापीय परियोजना में 110—110 मेगावाट क्षमता की तीन यूनिटे है, यहां 330 मेगावाट क्षमता की तीन यूनिटे है, इनमें से एक यूनिट को चालू कर लिया गया है, जबकि दो यूनिटे अभी भी बंद है, हालांकि उत्पादन निगम के अफसर इन दोनों यूनिटों को भी चालू करने में जुटे हुए है। अफसरों की मानें तो इन दोनों यूनिटों को भी 30 सितंबर तक चालू कर लिया जाएगा।
Published on:
21 Sept 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
