14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायबिटीज के मरीजों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं, अगर खाना चाहते है आइसक्रीम तो रखे ये ध्यान

अच्छी बात यह है कि सिर्फ नेचुरल फलों से आइसक्रीम बनाई जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
2_4.jpg

जयपुर। राजधानी जयपुर में अब डायबिटीज से परेशान लोगों को अगर आईसक्रीम खाने का मन होता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब डायबिटीज के मरीजों को फ्रूट से बनी शुगर लेस आइसक्रीम उपलब्ध कराई जा रही है। डायबिटीज पीड़ितों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वैशाली नगर स्थित स्कूज़ो आइस ओ मैजिक की ओर से शुगर लेस आइसक्रीम तैयार की जाती है।

डायरेक्टर गगन आनंद ने बताया कि राजस्थान में यह एकमात्र ऐसी जगह है, जहां लोगों की हेल्थ का ध्यान रखते हुए फूड आइटम्स में शुगर की मात्रा का बराबर ध्यान रखा है। डायबिटीज के मरीजों के लिए शुगर लेस आइसक्रीम तैयार की जाती है। फिर भी चाहे तो मरीज अपने डॉक्टर से बात करके ये आइसक्रीम खा सकते है।

आनंद ने बताया कि यहां अच्छी बात यह है कि सिर्फ नेचुरल फलों से आइसक्रीम बनाई जाती है। अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह सेव, आम या अन्य किसी फल की आइसक्रीम खाना चाहता है तो लगभग दस मिनट में उनके सामने लाइव पॉप्सिकल को तैयार करके दिया जाता है। इसके अलावा हाथ से बने जिलेटोस, आइसक्रीम वफ़ल, पैनकेक, मिल्कशेक और सुंडेस शामिल हैं।