31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मेडिकल छात्रों के लिए शुरू होगा डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स, 600 कॉलेजों के लिए खुलेगा अवसर

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और कोइटा फाउंडेशन के बीच समझौते के तहत डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स शुरू होगा। 13 मॉड्यूल वाले इस कोर्स से 600 कॉलेजों के छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को डिजिटल हेल्थ टूल्स की ट्रेनिंग मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 25, 2025

Jaipur News

Digital Health Foundation Course (Photo-X)

जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) और मुंबई स्थित कोइटा फाउंडेशन के बीच साझेदारी के तहत डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स (डीएचएफसी) शुरू किया जाएगा।


इस संबंध में गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और विवि के कुलपति डॉ. (प्रो.) प्रमोद येवले की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह कोर्स मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को डिजिटल हेल्थ टूल्स की जानकारी और उनके प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।


डिजिटल युग में स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक कदम


ऑनलाइन माध्यम से संचालित इस कोर्स में कुल 13 मॉड्यूल होंगे, जिन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है। कोर्स में हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड, टेलीमेडिसिन, पब्लिक हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स, पर्सनल हेल्थ टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे विषय शामिल किए गए हैं। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को वर्चुअल डिजिटल हेल्थ लैब (डीएचएल) के माध्यम से प्रायोगिक अनुभव भी प्राप्त होगा।


600 कॉलेजों के लिए खुलेगा अवसर


आरयूएचएस से संबद्ध 600 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए यह कोर्स विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और एकेडमिक क्रेडिट पॉइंट्स भी दिए जाएंगे।