7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Healthcare: चिकित्सा क्षेत्र में डेढ़ साल में 24 हजार से अधिक भर्तियां, 26,000 भर्तियां प्रक्रियाधीन

Doctors Day 2025 : राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: 24 हजार से अधिक भर्तियां, 5 नए मेडिकल कॉलेज शुरू, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा विस्तार: डेढ़ साल में रिकॉर्ड भर्ती और मेडिकल शिक्षा का प्रसार।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 02, 2025

Chief Minister Bhajan Lal Sharma addresses Doctors' Day event at SMS Medical College campus on Tuesday.

Chief Minister Bhajan Lal Sharma addresses Doctors' Day event at SMS Medical College campus on Tuesday.

Medical Recruitment :यपुर। राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉक्टर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम में बताया कि राज्य सरकार ने मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को एक नई दिशा देने का काम किया है। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की गई हैं, जबकि करीब 26 हजार भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए 5 नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ कर दिए हैं। इस वर्ष टोंक और जैसलमेर के मेडिकल कॉलेज भी विद्यार्थियों के लिए खुलने जा रहे हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को भी उच्च स्तर की विशेषज्ञता प्राप्त होगी।


यह भी पढ़ें: Rajasthan Dairy Scheme : खुशखबरी, हर महीने मिलेगी दुग्ध योजना की राशि, डेयरी विभाग में 504 पदों की भर्ती

उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जिले और क्षेत्र को चिकित्सा सुविधाओं से यथासंभव सशक्त किया जाए। इसी दिशा में आरयूएचएस अस्पताल को ‘राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS)’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए 700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये प्रयास केवल चिकित्सा ढांचे को नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं। चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं का यह समन्वय ‘निरामय राजस्थान’ के संकल्प की ओर मजबूत कदम है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा, कल्याण और सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए भी राज्य सरकार लगातार ठोस पहल कर रही है। भर्तियों और संस्थानों के विस्तार से गांव-ढाणी तक चिकित्सा पहुंच संभव हो रही है।

राजस्थान अब चिकित्सा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी जगह बना रहा है, और सरकार की दूरदर्शी नीतियों से 'निरामय राजस्थान' का सपना जल्द ही साकार होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: Free Healthcare: अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए विशेष वार्ड, हर बेड पर जांच और इलाज, 20 लाख बुजुर्गों को मिला स्वास्थ्य