Diwali Market Collective decorations दिवाली पर सामूहिक सजावट के बीच व्यापारी गुरुवार को हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने दिवाली पर छूट देने की मांग उठाई।
Diwali Market Collective decorations जयपुर। दिवाली पर सामूहिक सजावट के दौरान बाजारों में विज्ञापन पर छूट को लेकर व्यापारी गुरुवार को हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने दिवाली पर बाजारों में विज्ञापन में छूट देने की मांग उठाई। वहीं बाजारों की समस्याओं को लेकर भी अपनी मांग रखी। महापौर ने दिवाली पर हर साल की तरह विज्ञापन पर छूट देने की बात कही।
जयपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में चारदीवारी के बाजारों के व्यापारी महापौर मुनेश गुर्जर के घर मिलने पहुंचे। महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल के साथ कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने महापौर से दिवाली सजावट में विज्ञापन में छूट देने की बात कही, इस पर महापौर ने हर साल की तरह छूट देने का आश्वासन दिया है।
ये भी रखी बात
इस दौरान व्यापारियों ने स्लोसाइन बोर्ड की दरें संशोधित करने, बाजार में अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर महापौर से चर्चा की। हालांकि महापौर ने अन्य समस्याओं पर दिवाली के बाद चर्चा करने की बात कही। इस बीच व्यापारियों ने दिवाली सजावट में श्रेष्ठ बाजारों को पुरस्कृत करने की भी बात कही।