Flipkart पर 12 से Diwali Sale, Amazon 13 से करेगा शुरुआत
दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन ई—कॉमर्स पोर्टल्र्स भी कन्ज्यूमर्स को लुभाने की कवायद कर रहे हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन ने दिवाली शॉपिंग सेल की घोषणा की है। फेस्टिव सीजन के तहत दोनों ही कंपनियां कई तरह के ऑफर्स कस्टमर को पेश कर रही हैं। Flipkart ने Big Diwali Sale 2019 की घोषणा कर दी गई है। यह सेल 12 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में लगभग हर कैटेगरी में डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किए हैं, जिनका लाभ आप 12 अक्टूबर को रात 12 बजे से ही उठा सकते हैं। वहीं Amazon पर Great Indian Festival 2019 सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी। Amazon Prime यूजर्स के लिए यह सेल 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। यह सेल 17 अक्टूबर तक चलेगी। दोनों ही कंपनियां क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से खरीदारी पर भारी छूट दे रही हैं।
'बिग दिवाली सेल 2019' फ्लिपकार्ट पर
Flipkart Big Diwali Sale 12 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में लगभग हर कैटेगरी में डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किए हैं। जिनका लाभ आप 12 अक्टूबर को रात 12 बजे से ही उठा सकते हैं। स्मार्टफोन की बात करें तो Big Diwali Sale में आप नए व पुराने स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स में खरीद सकेंगे। इस सेल में Pixel 3a, Redmi Note 7 Pro, Samsung Galaxy S9 और हाल ही में लॉन्च हुए Moto E6s पर शानदार डील्स मिल रही हैं। सेल में स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर Rs 1 की शुरुआती कीमत के साथ मोबाइल प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 10% का कैशबैक प्राप्त होगा। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक का अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ उठाया जा सकता है।
अमेजन का 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल'
Amazon Great Indian Festival 2019 सेल 13 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें Amazon Prime यूजर्स के लिए यह सेल 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। यह सेल 17 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, हेडफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही ICICI Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यहां आप OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, iPhone XR, Samsung Galaxy Note 9, Samsung Galaxy M30s, Galaxy A50 आदि स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट रेट पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा भी कई स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
Published on:
11 Oct 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
