जयपुर

राजस्थान में 178 शहर और कस्बों में पीने के पानी का संकट

Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

less than 1 minute read
Oct 16, 2022
water supply

Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। मुख्य सचिव ने पीएचईडी के अफसरों को निर्देश दिए कि केंद्रीय सहायता के अनुपात के हिसाब से इन परियोजनाओं के खर्चे को 2 हजार करोड़ के भीतर समाहित किया जाए। इसके लिए जरूरी संशोधन करके पत्रावली एक सप्ताह के भीतर उनके पास मंजूरी के लिए भेजी जाए। ताकि 5448 करोड़ की लागत वाली अमृत-2 परियोजना जल्द से जल्द धरातल पर उतर सके।

जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले मुख्य सचिव ने अमृत-2 के तहत 178 शहर-कस्बों के लिए बनी पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को लेकर बैठक ली और एक-एक प्रस्ताव का परीक्षण किया। परीक्षण में पाया कि केन्द्र से जो राशि योजना के तहत मिलनी है उसकी तुलना में प्रस्ताव ज्यादा राशि के बनकर आए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि जितनी राशि केन्द्र से मिलेगी उसी अनुपात में ही राज्यांश मिलेगा। ऐसे में योजना के तहत बने प्रस्तावों में संशोधन करें।

अमृत-2 के तहत जयपुर जिले के लिए भी एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। इसमें हैरिटेज और ग्रेटर नगर को 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। इस राशि से जयपुर शहर के विस्तारित क्षेत्रों में पेयजल तंत्र विकसित होगा। पानी के मीटर लगाने,जर्जर पाइप लाइनों को बदलने का प्रावधान भी रखा गया है।


कुल शहर और कस्बे-235

Published on:
16 Oct 2022 03:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर