31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sharadiya Navratri 2023: अश्वमेघ यज्ञ का अश्व जहां रुका, वहीं विराजित हुई दुर्गा माता, माता को धारण होती जरी की पोशाक, दो साल में आता है नंबर

Durga Pura Durga Mata Temple: दुर्गापुरा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में मां महिषासुर मर्दिनी के रूप में विराजित है, जो तीन फीट की अष्टभुजाधारी है। माता के हर नवरात्र में सप्तमी को मेला भरता है, माता को आज भी नवरात्र में जरी की विशेष पोशाक धारण करवाई जाती है।

3 min read
Google source verification
अश्वमेघ यज्ञ का अश्व जहां रुका, वहीं विराजित हुई दुर्गा माता, माता को धारण होती जरी की पोशाक, दो साल में आता है नंबर

अश्वमेघ यज्ञ का अश्व जहां रुका, वहीं विराजित हुई दुर्गा माता, माता को धारण होती जरी की पोशाक, दो साल में आता है नंबर

जयपुर। दुर्गापुरा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में मां महिषासुर मर्दिनी के रूप में विराजित है, जो तीन फीट की अष्टभुजाधारी है। माता के हर नवरात्र में सप्तमी को मेला भरता है, माता को आज भी नवरात्र में जरी की विशेष पोशाक धारण करवाई जाती है। माता को भक्तों की ओर से यह पोशाक धारण करवाई जाती है। हालांकि पोशाक धारण करवाने के लिए भक्तों को दो साल का इंतजार करना पड़ रहा है। माता की पोशाक के लिए चैत्र नवरात्र 2025 तक की बुकिंग हो चुकी है।

जानकारों की मानें तो दुर्गा माता मंदिर की स्थापना आश्विन शुक्ल अष्टमी संवत 1872 में पूर्व राजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाई। मंदिरश्री दुर्गा माता ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व मिर्जा राजा मानसिंह प्रथम संवत 1600 में पश्चिम बंगाल के जैसोर से शिला माता के साथ दुर्गा माता की प्रतिमाएं लेकर आए थे। तब दुर्गा माता को महल में विराजमान किया गया।

अश्वमेघ यज्ञ का अश्व जहां रुका, वहीं बन गया मंदिर
सवाई प्रतापसिंह ने संवत 1872 में जयपुर में अश्वमेघ यज्ञ करवाया, तब अश्व छोड़ा गया, यह अश्व दुर्गापुरा में जहां माता का मंदिर है, वहां आकर रुका, इसलिए माता की स्थापना इसी जगह करवाई गई। पहले यहां छोटी ढाणी हुआ करती थी, जो अब दुर्गापुरा में बदल गई। उनकी 12वीं पीढ़ी मंदिर की सेवा पूजा कर रही है।

माधोसिंह ने करवाया मंदिर का विस्तार
जयपुर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सियाशरण लश्करी बताते है कि दुर्गा माता मंदिर की स्थापना के समय मंदिर छोटा सा था, माधोसिंह के समय मंदिर का विस्तार हुआ, तब बाला बक्श खवास ने मंदिर का निर्माण किया। जयपुर के दक्षिण भाग में रहने वाले लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का केन्द्र बना। दुर्गापुरा बाला बक्श खवाज कीजा गीर में भी शामिल है।

अष्टभुजाधारी है दुर्गा माता
दुर्गा माता अष्टभुजाधारी है, जिनके दाहिने एक हाथ में तलवार, दूसरे में चक्र, तीसरे हाथ में डमरू और बाएं पहले हाथ में ढाल, दूसरे में शंख व तीसरे में गदा है। जबकि चौथे दोनों हाथों से महिषासुर का वध करते हुए दर्शन दे रही है।

13 मीटर कपड़े में तैयार होती जरी की पोशाक
नवरात्र में माता की जरी पोशाक भी खास होती है। यह पोशाक 13 मीटर कपड़े में तैयार हेाती है। अध्यक्ष महेन्द्र भट्टाचार्य ने बताया कि पुरानी पोशाक को लोग अपने बच्चों के कपड़े सिलाने के लिए ले जाते है। भक्त अपने बच्चों को नजर और बीमारियों से बचाने के लिए माता की पोशाक से कपड़े सिलाकर पहनाते है। माता को हर दिन सुबह—शाम नई पोशाक धारण होती है। एक पोशाक 4 बार ही धारण होती है।

सप्तमी पर भरता है मेला
नवरात्र में आमेर शिला माता के छठ का मेला भरता है, जबकि दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता के सप्तमी का मेला भरता है। इस बार 21 अक्टूबर को माता के मेला भरेगा। इस दिन माता के विशेष झांकी के दर्शन होंगे। शाम को शोभायात्रा के साथ माता को ध्वजा चढ़ाई जाएगी। अष्टमी पर रविवार को रात 7:30 बजे हवन होगा। 23 अक्टूबर को नवमी की पूजा होगी।

नवरात्र में होता विशेष शृंगार
नवरात्र में दुर्गा माता के नौ दिन तक विशेष श्रृंगार किया जाता है। नवरात्रा में मंदिर के पट सुबह 6 से दोपहर 12 बजे और शाम 5 से रात 9 बजे तक खुलते है। अन्य दिनोें में दर्शन रात 8 बजे तक ही खुलते है।

दाल चावल का लगाता भोग
अध्यक्ष भट्टाचार्य बताते है कि दुर्गा माता को नियमित रूप से बाल भोग में दूध व पताशे का भोग लगता है, जबकि सुबह 11.30 बजे राजभोग में दाल, चावल, सब्जी व रोटी का भोग लगता है। वहीं हर अष्टमी पर छोले, हलुवा, खीर व पुड़ी का भोग लगता है।