19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से स्मार्ट कार्ड नहीं… ई-लाइसेंस और ई-आरसी मिलेंगे, खुद करना होगा आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

E-license And E-RC : प्रदेश में सोमवार से लाइसेंस और आरसी के स्मार्ट कार्ड नहीं दिए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दी जाएगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Apr 01, 2024

e_license_.jpg

E-license And E-RC : प्रदेश में सोमवार से लाइसेंस और आरसी के स्मार्ट कार्ड नहीं दिए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से लोगों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दी जाएगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लोग खुद या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर लाइसेंस और आरसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद आरटीओ में लाइसेंस और आरसी की प्रक्रिया पूूरी की जाएगी। आरटीओ से आवेदक के मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। लिंक से आवेदक अपना ई-लाइसेंस और आरसी डाउनलोड कर सकेगा। इतना नहीं, आरटीओ कार्यालयों में लोगों की सुविधा के लिए कियोस्क लगाए गए हैं। कियोस्क से लोग ई-लाइसेंस और ई-आरसी पेपर और पीवीसी प्रिंट निकलवा सकेंगे। पीवीसी प्रिंट के लिए 30 रुपए ऑनलाइन चार्ज लगेगा। पेपर प्रिंट कहीं से भी निकलवाए जा सकते हैं। सोमवार से स्मार्ट कार्ड के 200 रुपए फीस से कम हो जाएंगे। अभी तक लाइसेंस-आरसी की फीस के साथ 200 रुपए स्मार्ट के लिए जाते हैं।

ऐेसे निकालें ई लाइसेंस-आरसी

लाइसेंस
-परिवहन पोर्टल की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएं
-इसके बाद ऑनलाइन सर्विस में ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस पर जाएं
-ड्राइविंग लाइसेंस में प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस नंंबर या आवेदन संख्या या जन्मतिथि डालकर प्रोसेस पर क्लिक करें
-इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
-शो डिटेल पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर ई-डीएल प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें : जिससे मुकाबला... उसी का आशीर्वाद लेने पहुंचा ये प्रत्याशी, बोले- 'ये मेरी बड़ी बहन जैसी'


आरसी के लिए
-परिवहन पेार्टल की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएं
-इसके बाद ऑनलाइन सर्विस में व्हीकल रिलेटेड सर्विस पर जाएं
-स्क्रीन पर पंजीयन नंबर दर्ज करें और प्रोसेस पर क्लिक करें
- स्क्रीन में डाउनलोड डॉक्यूमेंट टैब पर क्लिक करें और इसके बाद प्रिंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर अपने वाहन का चेसिस नंबर के अंतिम पांच नंबर दर्ज करें
- इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
- इसके बाद शो डिटेल पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर ई-आरसी प्रदर्शित होगी, जिसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस 6 अप्रेल से करेगी चुनावी शंखनाद...प्रचार के लिए इन नेताओं की डिमांड ज्यादा

जयपुर में अवकाश के दिन होगा काम
जयपुर में सोमवार को शीतलाष्टमी के अवकाश के दिन भी आरटीओ कार्यालयों में ई-लाइसेंस और ई-आरसी का काम होगा। आरटीओ प्रथम राजेश चौहान ने बताया कि इसके लिए संबंधित शाखाओं में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।