
राज किसान साथी पोर्टल के लिए कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश को ई.गवर्नेंस अवॉर्ड
जयपुर। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ.ओमप्रकाश को राज किसान साथी पोर्टल और आठ मोबाइल एप विकसित करने के लिए ई.गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड दिया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से घोषित ए.2 श्रेणी में उन्हें यह अवॉर्ड मिलेगा। इस पोर्टल को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभाग के उप निदेशक शंकर बाबू को बी.1 श्रेणी में ई.गवर्नेंस अवॉर्ड दिया जाएगा। इस पोर्टल के बनने से किसानों के लिए इज ऑफ डूईंग फार्मिंग की संकल्पना साकार हुई है। किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने के लिए आवेदन की सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदन प्रकिया को इसमें सरल, सुगम और पेपरलैस बनाया गया है। आवेदन से लेकर भुगतान तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आवेदनों के निस्तारण में तेजी आने के साथ पारदर्शिता में बढ़ोतरी हुई है।
बसन्त पर्व पर बहेगी वसंती बयार
जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, जवाहर कला केंद्र और जयपुर कत्थक केन्द्र की ओर से बसन्त पर्व पर पांच फरवरी को सुबह 11 बजे जवाहर कला केन्द्र स्थित रगायन सभागार में नृत्य और गायन की रंग बिरंगी प्रस्तुतियां होंगी। इनमें संगीतकार व गायक राजीव भट्ट के निर्देशन में सरस्वती वन्दना और बसन्त वंदन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में गायन में राजीव भट्ट, शिखा भट्ट, देवव्रत भट्ट, रेखा भट्ट, वर्षा विजयवर्गीय द्वारा सुरीली प्रस्तुतियों से बसंत ऋतु का आह्वान और बसन्त वंदन किया जाएगा। लेखिका प्रोमिला राजीव लिखित गीतों की धुन राजीव भट्ट ने बनाई है, जो राग भैरवी, राग बसन्त में रचित है। इसके बाद रेखा ठाकर के निर्देशन में कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां नव बसन्त आया सखी री के तहत होगी
Published on:
03 Feb 2022 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
