20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-श्रम कार्ड बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, होगा भौतिक सत्यापन

E- Shram Card जयपुर। मजदूर की पहचान के लिए बनाये जा रहे ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदनों पत्रों की जांच अब हेरिटज नगर निगम की ओर से की जाएगी। e-shram card applications ई-श्रम कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों पत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए निगम हैरिटेज की ओर से टीम गठित की गई है। E-Shram Portal टीम को श्रम विभाग के अधिकारियों ने सत्यापन करने की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण भी दे दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ई-श्रम कार्ड बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, होगा भौतिक सत्यापन

ई-श्रम कार्ड बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, होगा भौतिक सत्यापन

E- Shram Card जयपुर। मजदूर की पहचान के लिए बनाये जा रहे ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदनों पत्रों की जांच अब हेरिटज नगर निगम की ओर से की जाएगी। e-shram card applications ई-श्रम कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों पत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए निगम हैरिटेज की ओर से टीम गठित की गई है, यह टीम ई-श्रम कार्ड आवेदनों पत्रों का सत्यापन करेगी। E-Shram Portal टीम को श्रम विभाग के अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण भी दे दिया है।
नगर निगम हैरिटेज की उपायुक्त मुख्यालय अनीता मित्तल ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे सभी प्रकार के असंगठित श्रमिक, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने तक 90 दिन कार्य किया है। ऐसे प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का नगर निगम की टीम घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करेगी, साथ ही आवेदन पत्रों की पूर्ति की जाएगी। उपायुक्त मुख्यालय अनीता मित्तल ने बताया कि टीम सदस्य की ओर से श्रमिक कार्डधारियों को श्रम विभाग से मिलने वाले लाभ और सुविधाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीयन की पात्रता
सभी प्रकार के असंगठित श्रमिक जैसे धोबी, मोची, ईंट भट्टे पर कार्य करने पर श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भूमहीन श्रमिक, नरेगा श्रमिक, मिड-डे मील श्रमिक ऑनलाईन कंपनियों, कॉरिडोर से जुड़े श्रमिक आदि या इसी प्रकार का अन्य कार्य करने वाले श्रमिक ई—श्रम कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते है। इनकी आयु 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही ई.एस.आई., ई.पी.एफ., एन.पी.एस. योजना का सदस्य नहीं होने चाहिए, साथ ही आयकर दाता भी नहीं हो। ऐसे लोग ई—श्रम कार्ड के लिए पात्र होंगे।