15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर सहित कई स्थानों पर भूकंप के झटके , रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6

जयपुर सहित प्रदेश प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार रात 10.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 21, 2023

जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार रात 10.17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि लोग घबराकर घर-दफ्तरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान व आसपास देशों में जहां भूकंप के झटके रात 10.17 बजे आए वहीं जयपुर समेत प्रदेशभर में यह झटके रात10.20 बजे महसूस किए गए। लोगों के अनुसार भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए।

इस तीव्रता का भूकंप होता है सबसे खतरनाक
जयपुर मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

ऐसे लगाते हैं भूकंप की तीव्रता का अंदाजा
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र (एपिसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। सैकड़ों किलोमीटर तक फैली इस लहर से कंपन होता है। धरती में दरारें तक पड़ जाती हैं। भूकंप का केंद्र कम गहराई पर हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है, जिससे बड़ी तबाही होती है।