
देशभक्ति के नाम पर घूमर और लहरिया करवा रहे एमएलए
जयपुर।
राजधानी जयपुर के ब्लॉक चाकसू में स्थानीय विधायक के कहने पर शिक्षा विभाग देशभक्ति के नाम पर घूमर और लहरिया कार्यक्रम करवा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए स्थानीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को बिना सूचना दिए ही स्थानीय स्कूलों में स्वघोषित अवकाश घोषित करते हुए चाकसू और कोटखावदा ब्लॉक के सभी स्कूलों की सभी महिला शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दे दिए। सभी महिला शिक्षिकाओं को चाकसू स्थित गणगौरी मैदान में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं, जहां आज यानी शनिवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक स्तरीय लहरिया और घूमर कार्यक्रम का आयोजन होना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए चाकसू वेदप्रकाश सोलंकी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चैयरमेन कमलेश बैरवा और वाइस चैयरमेन सीताराम गुर्जर करेंगे। इसके साथ ही पीईईओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओ की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं। जो प्रतिभागी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे उन्हें पारितोषिक भी दिया जाएगा।
स्कूलों में अघोषित अवकाश
विभाग के इन निर्देशों ने अब महिला शिक्षिकाओं की परेशानी बढ़ा दी है और उनमें आक्रोश है। शिक्षिकाओं का कहना है कि इस प्रकार किसी कार्यक्रम में केवल महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं को ही बुलाना उनकी गरिमा का अपमान है और विभागीय अधिकारी ही ऐसा कर रहे हैं। यदि महिला शिक्षक इस कार्यक्रम में जाती हैं तो स्कूलों में अघोषित रूप से अवकाश हो जाएगी, जो छात्राएं कार्यक्रम में शिरकत करेंगी उनके साथ अन्य विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित होगी।
शिविरा पंचाग में नहीं है कार्यक्रम
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग अपने कार्यक्रमों का आयोजन विभाग की ओर से तैयार किए गए शिविरा पंचाग के मुताबिक करता है और पंचाग में ऐसे किसी भी कार्यक्रम का उल्लेख नहीं है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने यह आदेश जारी किए हैं।
यह बोले मुख्य ब्ल्ॉाक शिक्षा अधिकारी
इस संबंध में जब मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चाकसू हनुमान सहाय मीणा और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटखावदा अशोक गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि कार्यक्रम का शिक्षा विभाग से कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय एमएलए की ओर से हर साल यह कार्यक्रम करवाया जाता है और उन्हीं के निर्देश पर स्कूल की महिला शिक्षिकाओं को इसमें शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस संबंध में जब एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।
Published on:
13 Aug 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
