20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Airport : जयपुर हवाईअडडे की आठ उड़ान हुई रदद

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर रविार को आठ उड़ानें यात्रियों की कमी के कारण रदद कर दी गई। इस समय जयपुर से 25 उड़ानों का संचालन हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indigo's new flight to Bangalore starts today

eight flight cancelled on Jaipur airport

जयपुर
कोरोना का कहर भले ही अब थम गया हो लेकिन उसका असर अभी जारी है। चाहे बात पर्यटन क्षेत्र की हो या फिर विमानन क्षेत्र की। विमानन यात्रियों की कमी के कारण हर दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से उड़ान रदद हो रही हैं। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर रविार को आठ उड़ानें यात्रियों की कमी के कारण रदद कर दी गई। इस समय जयपुर से 25 उड़ानों का संचालन हो रहा है।
एक तरफ जयपुर हवाईअडडे पर तेजी से विमानों की संख्या बढ़ रही है तो उसी तेजी से सेवाएं हर दिन रदद भी हो रही हैं। पिछले एक महीने में विमान संचालन की संख्या दोगुनी होकर 25 तक पहुंच गई हैं तो जून में 335 सेवा रदद हुईं। इसमें सबसे ज्यादा 160 उड़ान गो एयर की रही। इसके कारण करीब 6500 यात्रियों के टिकट रदद करने पड़ गए। राहत की बात यह है कि औसत यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह पांच हजार प्रतिदिन की संख्या को पार कर गया है।

ये हैं वो सेवाएं जो रही रदद
सुबह 5:55 बजे स्पाइसजेट उदयपुर की SG-2976
सुबह 6:45 बजे स्पाइसजेट अहमदाबाद की SG-3433
सुबह 8:10 बजे गो एयर मुंबई की G8-389
सुबह 8:50 बजे गो एयर कोलकाता की G8-703
सुबह 9:30 बजे एयर इंडिया दिल्ली की 9I-844
दोपहर 12:10 बजे गो एयर हैदराबाद की G8-506
शाम 8:55 बजे एयर इंडिया दिल्ली की 9I-644
रात 9:25 बजे एयर एशिया मुंबई की I5-318