28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वांछित आठ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक्सट्रोर्शन, सेक्सट्रोर्शन के 15-15 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को दबोच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 09, 2023

वांछित आठ आरोपी गिरफ्तार

वांछित आठ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक्सट्रोर्शन, सेक्सट्रोर्शन के 15-15 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को दबोच लिया। वांछित अपराधी अकरम, वसीम और अनिश को सीआईडी जयपुर की टीम ने भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, वांछित अपराधी जुम्मा उर्फ जुमरत को भरतपुर की जिला स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
सीआईडी क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन. ने बताया कि 5 अप्रेल को पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व में कार्रवाई की गई थी। इसमें लोगों को फंसाकर डराकर बदनामी का भय दिखाकर पूर्व में तैयार किए हुए छदम खातों में रुपए जबरन ट्रांसफर करवाकर जयपुर शहर में अपने गुर्गों के द्वारा विभिन्न एटीएम विड्राल करवा लेते थे। इस मामले में अपराध शाखा राजस्थान और जवहार सर्किल थाना की टीम ने कार्रवाई कर 5 अप्रेल को तीन अभियुक्त अमरसिंह, महेन्द्र सिंह और रामलखन को गिरफ्तार कर 36 एटीएम, 11 लाख 73 हजार रुपए जब्त किए थे। अनुसंधान के दौरान चार मुलिजम देशराज मीणा, संदीप डोडवाडिया, मोमीन उर्फ टिंडा और इरफान उर्फ इफ्फी उर्फ इफ्फा को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान से अन्य 13 आरोपियों को नामजद कर प्रत्येक मुलजिम पर अलग अलग 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप महानिरीक्षक राहुल प्रकाश (अपराध शाखा) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुशाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।